रायपुर
सरस्वती नगर थाना क्षेत्र में हुए सडक़ हादसे में फार्मेसी स्टूडेंट का पैर कट गया। तेज रफ्तार मिनी ट्रक में फंसकर स्टूडेंट के घुटने के पास से टूटकर पैर अलग हो गया। हादसा इतना भयानक था कि युवती के पैर का एक हिस्सा सडक़ पर पड़ा रहा। जबकि युवती सडक़ किनारे गिर गई। इस मामले में सरस्वती नगर पुलिस ने आरोपी मिनी ट्रक ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।
सुनीता प्रजापति ने सरस्वती नगर थाने में मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई कि उनकी बेटी प्रियंका प्रजापति रॉयल कॉलेज में बी-फार्मेसी की पढ़ाई कर रही है। वह अपनी सहेली के साथ दोपहर के वक्त कॉलेज से वापस लौट रही थी। इस दौरान प्रियंका स्कूटी चला रही थी। वे यूनिवर्सिटी मेन गेट के पास पहुंचे ही थे कि सामने से नीले रंग की तेज रफ्तार मालवाहक मिनी ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस एक्सीडेंट स्कूटी में पीछे बैठी पूजा सडक़ किनारे गिर गई। वही प्रियंका का पर मिनी ट्रक में फंस गया। इसके बाद मिनी ट्रक आगे बढऩे से वह घुटने से टूट कर अलग हो गया। प्रियंका तेज दर्द में करते हुए सडक़ किनारे गिर गई। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। इस मामले में सरस्वती नगर पुलिस शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।