बलरामपुर
बलरामपुर कोतवाली थाना अंर्तगत दहेजवार गांव में तीन नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शिनाख्त में जुटी।
बलरामपुर जिला मुख्यालय से करीब दो किलोमीटर दूर दहेजवार गांव में बंद पड़े भट्ठे के पास खेत में तीन नरकंकाल मिला है। नरकंकाल को शुक्रवार को सुबह गांव वालों ने देखा इसके बाद पुलिस को सूचना दी।
बताया गया ईंट भट्टा सालों से बंद पड़ा हुआ है। खेत में अलग अलग जगह पर तीन नरकंकाल पड़ा हुआ था। पूरे क्षेत्र को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। गांव वालों से पूछताछ के साथ ही जांच शुरू कर दी है। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट व डॉग स्क्वायड पहुंचे हुए हैं। बताया गया कि कुसमी क्षेत्र से 29 सितंबर को महिला सहित दो बच्चें ग़ायब हुए है। पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है।