मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
मनेन्द्रगढ़ नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन, जिला एमसीबी की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सोनी ने की। बैठक की शुरुआत में उन्होंने सभी पत्रकार साथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए संगठन की मजबूती और विस्तार पर जोर दिया।
जिला अध्यक्ष सोनी ने कहा कि बैठक का मुख्य उद्देश्य संघ की सदस्यता अभियान को गति देना और जिला कार्यकारिणी का विस्तार करना है। उन्होंने बताया कि संगठन को ब्लॉक स्तर तक विस्तार देने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी और शीघ्र ही ब्लॉक अध्यक्षों के नामों की घोषणा की जाएगी।
बैठक में प्रदेश प्रवक्ता अविनाश चंद्रा ने सभी पत्रकारों से संगठन के प्रति सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। उन्होंने सदस्यता अभियान को मजबूती देने के लिए सभी साथियों से सदस्यता फार्म भरने का आग्रह किया। साथ ही उन्होंने संगठन की एकता और पारस्परिक सहयोग पर बल देते हुए कहा कि यदि कोई पत्रकार साथी किसी समस्या से जूझ रहा हो, तो पूरा संगठन उसके साथ खड़ा रहेगा।
इसके पश्चात प्रदेश महासचिव वीपी तिवारी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को औपचारिक रूप से सदस्यता दिलाई और जिला कार्यकारिणी की नई सूची घोषित की।
घोषित जिला कार्यकारिणी इस प्रकार है –
संभागीय उपाध्यक्ष: अमित श्रीवास्तव, संभागीय सचिव: दिनेश द्विवेदी, संरक्षक: मनीराम सोनी, मोहम्मद कासिम, जिला अध्यक्ष: रविंद्र कुमार सोनी, जिला उपाध्यक्ष: ऋषि शर्मा, राजेश सिंहा, जिला महासचिव: विनोद पांडे, जिला सचिव: करण सोनी, संगठन सचिव: महेंद्र शुक्ला, सह सचिव: नागेंद्र दुबे, राहुल दुबे, मीडिया प्रभारी: प्रदीप पाटकर आदि।
घोषणा के बाद सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को पुष्पमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया और सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।
इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों ने संगठन की मजबूती के लिए कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने का संकल्प लिया।
प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठन की असली ताकत उसके सदस्य होते हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि यदि किसी सदस्य को कोई समस्या हो, तो पहले जिला अध्यक्ष से संपर्क करें और समाधान न होने की स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष तक अपनी बात पहुँचाएं। संगठन हर परिस्थिति में अपने साथियों के साथ खड़ा रहेगा।
इस बैठक में जिले भर से बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित हुए। सभी ने संगठनात्मक एकता व मजबूती के लिए अपने सुझाव और सहयोग का आश्वासन दिया। उपस्थित प्रमुख पत्रकारों में महेश प्रसाद, वीपी तिवारी, अविनाश चंद्रा, अमित श्रीवास्तव, अजय तिवारी, सतेंद्र गुप्ता, नसरीन अशरफी, दिनेश द्विवेदी, मनीराम सोनी, रविंद्र कुमार सोनी, ऋषि शर्मा, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद कासिम, करण सोनी, महेंद्र शुक्ला, नागेंद्र दुबे, राजेश सिन्हा, गोपाल रैकवार, राजेश बंजारे, राहुल बल्लभ द्विवेदी, प्रदीप पाटकर एवं बालाराव प्रमुख रूप से शामिल रहे।