ससुर पर टांगी से हमला, दामाद सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बलरामपुर

बलरामपुर जिले के थाना शंकरगढ़ क्षेत्र में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। हर्रा टोली निवासी आरोपी जितेंद्र कुजूर ने अपने ससुर मलुवा नगेसिया पर टांगी से हमला कर गंभीर चोट पहुंचाई। पुलिस ने आरोपी जितेंद्र कुजूर और उसके साथी नीलू टोप्पो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। 

जानकारी के अनुसार अनीता नगेसिया ने 8 नवंबर 2024 को थाना शंकरगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई। अनीता ने बताया कि उसका जितेंद्र कुजूर के साथ दो वर्षों से प्रेम संबंध था, जिससे उनकी एक दो साल की बेटी भी है। दोनों के बीच नियमित मुलाकातें होती थीं, लेकिन अनीता के पिता मलुवा नगेसिया ने इस रिश्ते पर आपत्ति जताई।  7 नवंबर 2024 की रात करीब 9:00 बजे जितेंद्र कुजूर अपने साथी नीलू टोप्पो के साथ अनीता से मिलने भरतपुर, भंडार टोली पहुंचा। वहां ससुर मलुवा नगेसिया ने उसे रोकने की कोशिश की, जिस पर जितेंद्र ने टांगी से हमला कर दिया। अनीता की शिकायत पर थाना शंकरगढ़ में अपराध क्रमांक 185/2024, धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी कुसमी के मार्गदर्शन में त्वरित कार्रवाई हुई। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी जितेंद्र कुजूर (40) और नीलू टोप्पो (28) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। 

आरोपी जितेंद्र ने बताया कि वह अपनी बेटी के लिए कपड़े लेकर ससुराल गया था। नीलू टोप्पो ने पिकअप वाहन (JH 03 AL 4362) किराए पर उपलब्ध कराया था। घटना के बाद दोनों उसी वाहन से भाग निकले। जितेंद्र की निशानदेही पर उसके घर से घटना में प्रयुक्त टांगी बरामद हुई। नीलू टोप्पो के घर से पिकअप वाहन भी जब्त कर लिया गया।आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच जारी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *