सूर्या की मोस्ट अवेटेड फिल्म कंगुवा 14 नवंबर को रिलीज के लिए शेड्यूल्ड है। ये फिल्म पैन इंडिया के साथ पूरी दुनिया में रिलीज होगी। मेकर्स इस फिल्म को बड़े लेवल पर रिलीज करना चाहते हैं। इसके साथ ही कंगुवा इंडियन सिनेमा की वो चौथी फिल्म बन जाएगी, जो मैसिव लेवल पर रिलीज होगी। प्रोड्यूसर्स ने इस फिल्म का बजट भी हैवी रखा है।
न्यूज पोर्टल कोईमोई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंगुवा को दुनियाभर में करीब 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज होगी। इसकी अनाउंसमेंट फिल्म के को-प्रोड्यूसर जी धनंजय ने की है। सूर्या की कंगुवा को करीब 350 करोड़ के भारी भरकम बजट में बनाया गाय है। ये फिल्म थ्रिलर ड्रामा जॉनर की है। फिल्म के प्रमोशन को भी मेकर्स ग्रैंड लेवल पर कर रहे हैं।
सूर्या के करियर की पहली फिल्म 10 हजार स्क्रीन्स पर इसके पहले जवान, RRR और केजीएफ 2 रिलीज हो चुकी हैं। अब कंगुवा भी इस लिस्ट में शामिल होने के लिए तैयार है। ये फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा के अलावा फ्रेंच, स्पैनिश और रशिया समेत करीब आठ भाषाओं में रिलीज़ होगी। वहीं, मेकर्स इसे 3D, IMAX, PXL, और EPIQ जैसे बड़े फॉर्मेट में रिलीज की जाएगी। इस लेवल पर रिलीज होने वाली सूर्या के करियर की ये पहली फिल्म है। खबरे ऐसी हैं कि इस फिल्म AI का भी उपयोग किया गया है। AI से ही सूर्या की आवाज को हर भाषा में डब किया गया है। इसके अलावा फिल्म में सूर्या का डबल रोल भी है। साथ ही फिल्म में बॉबी देओल विलन के रोल में हैं।
रियल फाइट दिखेगी फिल्म के एक सीक्वेंस में लीड एक्टर्स के साथ 10 हज़ार से भी ज़्यादा लोग दिखाई देंगे। ये एक फाइट सीन है, इसे रियल बनाने के लिए मेकर्स ने 10 हज़ार लोगों के साथ शूट किया है। इसके अलावा फिल्म विजुअली भी काफी रिच बताई जा रही है। फिल्म में सूर्या के अपोजिट दिशा पाटनी हैं।
सूर्या और बॉबी देओल की कंगुवा दुनियाभर में बनाएगी इतिहास, मेकर्स ने तैयार किया मैसिव प्लान
