हाथियों के हमले से  दो मासूमों की दर्दनाक मौत

सूरजपुर: सूरजपुर जिले के प्रेमनगर वनमंडल में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। महेशपुर ब्लॉक के आश्रित ग्राम चितखई के जंगल में रह रहे विशेष पंडो जनजाति के एक परिवार पर 11 हाथियों के दल ने हमला कर दिया। इस हमले में परिवार के दो बच्चों की जान चली गई। 

झोपड़ी पर हमला, दो बच्चों की मौत

जानकारी के अनुसार रात करीब एक बजे बिखू पंडो अपने परिवार के साथ झोपड़ी में सो रहे थे। इसी दौरान 11 हाथियों का दल उनकी झोपड़ी के पास पहुंचा। हाथियों की आवाज सुनते ही बिखू पंडो, उनकी पत्नी और तीन बच्चे भागने में सफल रहे। लेकिन, नींद में होने के कारण 11 वर्षीय बिसू पंडो और 5 वर्षीय काजल भाग नहीं सके। इस दौरान हाथियों ने झोपड़ी को तहस-नहस कर दिया और दोनों बच्चों को कुचलकर मार डाला। सुबह जब ग्रामीणों ने घटनास्थल का मुआयना किया तो झोपड़ी पूरी तरह ध्वस्त मिली और बच्चों के शव पास ही पड़े थे।  घटना के बाद वनविकास निगम के डीएफओ आरआर पैकरा, फॉरेस्ट एसडीओ अनिल सिंह, और प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति ने मौके का निरीक्षण किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *