मनेंद्रगढ़/एमसीबी
शासकीय विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मनेन्द्रगढ़ जिला एमसीबी छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना महिला एवं पुरुष इकाई के संयुक्त बैनर तले 9 जनवरी 2025 से 15 जनवरी 2025 तक सात दिवसीय विशेष ग्रामीण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पाराडोल एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाराडोल में संचालित हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रावणी चक्रवर्ती के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में चलाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रश्मि तिवारी के द्वारा किया गया तथा मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम के प्रधान गोपाल सिंह, ग्राम सरपंच अभिराज सिंह एवं भूतपूर्व उप सरपंच चरण सिंह उपस्थित रहे।
सात दिवसीय विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र में विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने अलग-अलग विषयों पर रासेयों स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन प्रदान किया। शिविर के दौरान डॉ. एस. के.पांडे कार्यक्रम समन्वयक रासेयों विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर (छत्तीसगढ़), प्रोफेसर एम. सी.हिमधर (जिला संगठक जिला एमसीबी एवं कोरिया ) के द्वारा रासेयों से जुड़े स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन एवं शिविर की सफलता का बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस सात दिवसीय शिविर में दिनांक 10 से 11 जनवरी को सतीश उपाध्याय जिला प्रभारी एवं वरिष्ठ योग प्रशिक्षक जिला -एमसीबी एवं विवेक कुमार तिवारी छत्तीसगढ़ योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन के मास्टर ट्रेनर के द्वारा रासेयों के छात्र-छात्राओं को योग ज्ञान एवं योग प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। बौद्धिक संगोष्ठी सत्र के दौरान डॉ. अरुणिमा दत्ता सहायक प्राध्यापक जंतु विज्ञान के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं ग्रामवासियो में एड्स जागरूकता एवं उनके रोकथाम के उपायों पर विशेष जानकारी प्रदान की गई। महाविद्यालय के अतिथि विद्वान थनेंद्र कश्यप कंप्यूटर विभाग के द्वारा AI एवं चैट GPT तथा साइबर क्राइम से संबंधित विभिन्न जानकारियां छात्र-छात्राओं को प्रदान की गई।
शिविर के सफल आयोजन में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं कार्यालयीन सदस्यों का विशेष सहयोग रहा । सात दिवासीय विशेष शिविर में रासेयों छात्र-छात्राओं के द्वारा शिविर ग्राम पाराडोल के विभिन्न सार्वजनिक स्थानों,शैक्षणिक स्थानों, नलकूपों, तालाबों,रास्तो, ग्राम पंचायत भवन तथा उचित मूल्य की दुकानों के आसपास की साफ सफाई कर जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। रासेयों के इस सात दिवसीय शिविर का समापन 15 जनवरी 2025 को किया गया। शिविर के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रावणी चक्रवर्ती के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों को बधाई दी।