मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
नई लेदरी नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विरेंद्र सिंह राणा ने चुनाव जीतने के बाद शपथ ग्रहण कार्यक्रम होते ही अपने हाथ में झाड़ू उठाकर शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर पंचायत टीम के साथ मिलकर शहर की सड़कों पर उतरकर ‘स्वच्छ नगर -सुंदर नगर’ बनाने का संकल्प लिया।
जीते प्रतिनिधियों ने अभी शपथ लेकर कुर्सी भी नहीं सम्भाली और नवनिर्वाचित अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह राणा ने नगर पालिका परिषद से लेकर शिव मंदिर परिसर, रजा मस्जिद, अस्पताल, बड़ी दफाई मेन मार्केट स्थल, मेन रोड, सौंदर्यीकरण स्थल, गाँधी चौक, राधा कृष्ण मंदिर, झरझरा तिराहा, मिलन चौक, प्राथमिक शाला, अटल चौक, टैक्सी स्टैण्ड, बस प्रतिक्षालय, पुराना बाजार, और 08, 07, 06, 04, 05, 02, एवं 11 नंबर वार्डो में इत्यादि जगहों पर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छ भारत अभियान की ओर प्रतिबद्धता
नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत’ अभियान को साकार करने का वादा किया। उन्होंने कहा कि वह नगर पंचायत टीम और नागरिकों के साथ मिलकर नगर पंचायत नई लेदरी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए काम करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव के मार्गदर्शन में यह प्रयास किए जाएंगे।
नगरवासियों से स्वच्छता की अपील
नगर पालिका अध्यक्ष ने नगरवासियों से अपील की कि वे अपने घरों से निकलने वाले कचरे को नगर पंचायत की सफाई गाड़ियों में डालें, ताकि नगर को साफ-सुथरा रखा जा सके। दुकानदारों से भी उन्होंने अनुरोध किया कि वे अपने आसपास की सफाई बनाए रखें और कचरे के लिए डस्टबिन का उपयोग करें। स्वच्छता अभियान में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती अंजना समेत नगर पालिका के सभी अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से शामिल हुए।