जिला निर्वाचन अधिकारी ने 8 लोगों को कारण बताओ नोटिस किया जारी

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के अंतर्गत 8 लोगों की ड्यूटी विकासखंड खड़गवां में मतदान दल अधिकारी के रूप में लगाई गई थी, जिसमें ये अधिकारी एवं कर्मचारी अनाधिकृत रूप से सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के बिना कर्तव्य से अनुपस्थित रहे। इनके उक्त कृत्य से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही स्पष्ट होती है, जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम के सर्वथा विपरीत है। इन अधिकारी एवं कर्मचारियों में सत्येंद्र सिंह (व्याख्याता), अमृत (लिपिक), दिलीप जायसवाल (शिक्षक), भारत सिंह (सहायक प्राध्यापक), उमाशंकर साहू (अधीक्षक), प्रेम लाल (प्रयोगशाला सहायक), राजकुमार प्रसाद (सहायक शिक्षक) तथा लोक निर्माण विभाग से विकास कुमार सिंह का नाम शामिल है। क्यों न आपके विरुद्ध एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए? उक्त संबंध में संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को अपना जवाब पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी, जिला एमसीबी के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में आपके विरुद्ध एकतरफा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी, जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *