भटगांव में शपथ ग्रहण समारोह: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की उपस्थिति में अध्यक्ष व पार्षदों ने ली शपथ

सूरजपुर

नगर पालिका भटगांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ। इस समारोह में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण समारोह में अनुविभागीय अधिकारी (SDM) सागर सिंह ने सबसे पहले भाजपा से निर्वाचित अध्यक्ष परमेश्वरी राजवाड़े को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नगर पालिका के 15 वार्डों के पार्षदों को भी क्रमशः शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ लेने वालों में भाजपा, कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशी शामिल थे। शपथ लेने वाले पार्षदों में 1. सुमित्रा राजवाड़े 2. मीना पैकरा 3. रामफल पैकरा 4. लक्ष्मी महतो 5. किरण सिंह 6. सुनीता सिंह 7. सविता राजवाड़े 8. अनीता सोनवानी 9. कपिला राजवाड़े 10. अभिषेक श्रीवास्तव (कांग्रेस) 11. गुड्डी सिंह 12. धनेश्वर प्रधान 13. विमल सिंह 14. ओंकार सिंह 15. विकास राजवाड़े शामिल रहे।

इस कार्यक्रम का संचालन राजकुमारी मेहता ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों में रजनी रवि शंकर त्रिपाठी, अजय गोयल, रमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने भटगांव की जनता को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि भाजपा क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। उन्होंने कहा कि नगर के अधूरे कार्यों को पूरा करने और नई योजनाओं को लागू करने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

वार्ड क्रमांक 10 से कांग्रेस के पार्षद अभिषेक श्रीवास्तव ने शपथ लेने से पहले कहा कि “मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जी के प्रयास से नगर पालिका भटगांव भाजपा का गढ़ बन गई है, लेकिन जनता के विश्वास से मैं कांग्रेस से जीतकर आया हूं। मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा और विकास में पूरी सहभागिता निभाऊंगा।”

इस समारोह में अव्यवस्थाओं से परेशान हुए लोग

शपथ ग्रहण समारोह नगर पालिका मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश कुमार कुशवाहा की देखरेख में आयोजित किया गया, लेकिन समारोह में अव्यवस्थाओं की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। इस कार्यक्रम लंबा खिंचने के कारण गर्मी में पानी और भोजन की उचित व्यवस्था न होने से लोग परेशान दिखे।

इस अवसर पर जगरनाथ शर्मा, सुरजन प्रजापति, दिलीप मंडल, डॉ. अमूल चंद्रा, वकील सर्वजीत जायसवाल, माणिकचंद गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *