मनेंद्रगढ़ में दिव्यांगों की मदद के लिए समाजसेवी ने भेंट की 3 व्हील चेयर, डॉक्टर बोले मरीजों को मिलेगी राहत

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

स्व. सरस्वती देवी फरमानिया की स्मृति में उनकी बहू अनीता फरमानिया ने मनेंद्रगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 3 व्हील चेयर भेंट की हैं। कार्यक्रम में अनीता फरमानिया ने कहा कि यह पहल स्व. सरस्वती देवी की प्रेरणा से की गई है। उन्होंने समाज के लिए किए गए सरस्वती देवी के योगदान को याद किया। इन व्हील चेयर से दिव्यांगों को चिकित्सा सेवाओं के दौरान सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर सरस्वती देवी के पोते रोहन फरमानिया ने कहा कि उनकी दादी ने हमेशा समाज के हर वर्ग की मदद करने की प्रेरणा दी। उन्होंने जीवनभर गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा की।

जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. खरे ने कहा कि इस पहल से क्षेत्र के मरीजों को लाभ मिलेगा। यह छोटी सी भेंट उनके लिए बड़े बदलाव का कारण बनेगी।

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव, पूर्व पार्षद सरजू यादव, समाजसेवी रामचरित द्विवेदी, पार्षद सुनैना विश्वकर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने इस पहल की सराहना की और समाज सेवा की भावना को बढ़ावा देने के लिए अनीता फरमानिया का आभार जताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *