ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सीएस 3 अंडर 14 गर्ल्स एवं बॉयज का समापन, टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने विजेता खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

रायपुर

ऑल इंडिया टेनिस एसो.  के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सीएस 3 अंडर14 गर्ल्स एवं बॉयज का आयोजन दिनाँक 8 से 10 नवम्बर2024 तक यूनियन क्लब एवं छग क्लब में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा एवं मुख्य निर्णायक रुपेंद्र सिंह चौहान है। टूर्नामेंट का समापन आज किया गया और महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के हाथो विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

अंतिम दिन के परिणाम इस प्रकार है

अंडर 14 आईटा चैंपियनशिप सीरीज के बालिका वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले में एयाना कपूर ने वान्या पुंढीर को 61,6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। बालक वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले में विहार शरण भाटिया ने अव्यक्त अग्रवाल को 6-4,4-3 रिटायर्ड से शिकस्त देकर फाइनल में विजेता बने। विजेताओ को पुरस्कृत टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अवतार जुनेजा ,सह सचिव सुनील सुराना ,रुपेंद्र चौहान,कार्यकारी सदस्य प्रदीप मथानी ने किया मैच के निर्णायक लुकेश नेताम,रोहन मंडल, देवेंद्र सिंह,प्रेम प्रकाश ध्रुव, अमन ध्रुव, मोनेश साहू रितेश साहू थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *