बचपन प्ले स्कूल एवं एकेडमी हाइट्स पब्लिक स्कूल को किया गया सम्मानित

मनेंद्रगढ़/एमसीबी

विद्यालय बचपन प्ले स्कूल एवं एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल (सीबीएसई नई दिल्ली से संबद्धता प्राप्त) को दिल्ली के होटल क्राउन प्लाजा में आयोजित मैस्ट्रो अवार्ड कार्यक्रम में सम्मानित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में देश की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एवं ओलंपिक पदक विजेता सायना नेहवाल उपस्थिति रही
कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल को सोशल मीडिया स्टार अवार्ड से मुख्य अतिथि सायना नेहवाल के हाथों सम्मानित किया गया साथ ही क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय बचपन प्ले स्कूल को टॉर्च वेअरर( ज्ञान प्रचारक ) के प्रतिष्ठित अवार्ड से मुख्य अतिथि साइना नेहवाल के हाथों सम्मानित किया गया
विद्यालय की ओर से उक्त कार्यक्रम में तनिष्क ताम्रकार उपस्थित रहे और दोनों विद्यालयों की ओर से अवार्ड प्राप्त किया
पूरे देश में 120 से ज्यादा एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल है वहीं 1200 से ज्यादा बचपन प्ले स्कूल है इतने स्कूलों के बीच में मनेद्रगढ़ जैसे छोटे शहर को ऐसे प्रतिष्ठित अवार्ड प्राप्त होना पूरे शहर ही नहीं क्षेत्र के लिए भी गौरव की बात है
एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पी. रविशंकर ने अवार्ड प्राप्त करने पर अत्यंत खुशी जताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत लगन एवं ईमानदारी से कार्य करने का प्रतिफल है यह अवार्ड
पूरे विद्यालय परिवार के लिए अत्यंत गौरव की बात है इस अवार्ड को प्राप्त करना
बचपन प्ले स्कूल की काउंसलर श्रीमती सोनाली दास ने अवार्ड प्राप्त होने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए कहा की हमारा विद्यालय लगातार नए-नए प्रयोग एवं शिक्षा क्षेत्र में कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ प्रयास करता रहता है एवं विद्यालय की शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत, लगन एवं विद्यालय के डायरेक्टर्स तथा अभिभावक के सहयोग के कारण ही यह अवार्ड हमें प्राप्त हो पाया है
संस्था के डायरेक्टर संजीव ताम्रकार, आशीष कक्कड़, डॉक्टर एस.के. सिन्हा, प्रशांत अग्रवाल, श्रीमती ज्योति ताम्रकार, श्रीमती आशी कक्कड़, श्रीमती मीनू लाल, श्रीमती तोषी अग्रवाल ने दोनों विद्यालयों को अवार्ड प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार, विद्यालय के छात्र छात्राओं एवं समस्त अभिभावकों को आभार प्रदर्शित किया एवं कहा कि दोनों विद्यालयों को प्राप्त अवार्ड का श्रेय विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की कड़ी मेहनत लगन एवं ईमानदारी के प्रयासों का नतीजा है हमारे विद्यालय को अभिभावकों का भी सहयोग सदैव प्राप्त होता रहता है
हमारा विद्यालय लगातार इस क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को अच्छे से अच्छा करने का प्रयास कर रहा है एवं इसके नतीजे भी कक्षा दसवीं एवं बारहवी के सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में साफ-साफ नजर आते हैं हमारे दोनों ही विद्यालय बचपन प्ले स्कूल एवं एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान केंद्रित करते हैं बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक एवं मानसिक विकास को ध्यान में रखते हुए विभिन्न क्रियाकलापों एवं गतिविधियों का आयोजन करते हैं जिससे बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा निखर कर बाहर आती है एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं आगे जाकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं एवं विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं विद्यालय के समस्त अभिभावकों ने विद्यालय की इस उपलब्धि पर अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की साथी विद्यालय के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *