संवाददाता – सतेन्द्र गुप्ता
मनेन्द्रगढ़/एनसीबी
भारतीय जनता पार्टी की मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिला इकाई ने ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ अभियान के तहत मंडल स्तर पर प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति की घोषणा की है। यह घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले द्वारा पार्टी प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार की गई।
घोषित सूची के अनुसार मण्डलवार प्रभारी एवं सह प्रभारी नियुक्त किये गये हैं. घोषित सूची में कोटाकोल मण्डल प्रभारी रविशंकर सिंह, सह-प्रभारी रामसकल सिंह, जनकपुर मण्डल पवन शुक्ला, सह प्रभारी आदित्य गुप्ता, कुवारपुर मण्डल प्रभारी हीरालाल मौर्या, सह-प्रभारी भैया प्रसाद को नियुक्त किया गया है. इसी क्रम में केल्हारी मण्डल प्रभारी जमुना पाण्डेय, सह-प्रभारी शरद कौशिक, नागपुर मण्डल प्रभारी अरुणोदय पाण्डेय, सह-प्रभारी संजय राय, मनेन्द्रगढ़ मण्डल प्रभारी सजय सिंह, सह प्रभारी आलोक जायसवाल हसदेव मण्डल प्रभारी सरजू यादव, सह प्रभारी विनोद गुप्ता चिरमिरी मंडल प्रभारी जनार्दन साहू, सह-प्रभारी धर्मेन्द्र त्रिपाठी,खड़गंवा मंडल प्रभारी रघुनंदन यादव सह प्रभारी रामलाल साहू नियुक्त किये गया हैं.
इस अवसर पर भाजपा एमसीबी जिलाध्यक्ष श्रीमती चम्पा देवी पावले ने सभी नियुक्त प्रभारियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सक्रिय होकर संगठन को मजबूत करें और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ जनजागरण अभियान को गति दे.