हरचोका राम वन गमन पथ पर अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ उग्र विरोध, सैकड़ों ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

सतेन्द्र गुप्ता ✍️

भरतपुर/एमसीबी

मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला के अंतर्गत आने वाले भरतपुर तहसील के हरचोका क्षेत्र में राम वन गमन पथ मवई नदी पर लंबे समय से जारी अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आज ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आम आदमी पार्टी की नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य सुखमंती सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों ने भरतपुर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और अवैध उत्खनन पर अविलंब रोक लगाने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे और एसडीएम कार्यालय का घेराव भी किया जाएगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुख रुप से उपस्थिति रही
ग्राम पंचायत हरचोका के सरपंच लालसाय सिंह, भरतपुर जनपद पंचायत अध्यक्ष माया प्रताप सिंह, जनपद सदस्य सुखलाल सिंह मरावी, कैलाश सिंह परस्ते, रामसुजान मिश्रा, शिव प्रताप सिंह, नन्दलाल, अनिल मिश्रा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने एक स्वर में शासन-प्रशासन और रेत माफियाओं के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए अवैध रेत उत्खनन बंद करने की मांग की।

हाईबा ट्रक रंगे हाथ पकड़ा गया था
प्रदर्शन से एक दिन पूर्व सोमवार रात लगभग 10 बजे ग्रामीणों ने सुखमंती सिंह के नेतृत्व में एक हाइबा ट्रक को अवैध रूप से रेत भरते हुए पकड़ा। इसके बाद जनकपुर पुलिस और भरतपुर तहसीलदार को मौके पर बुलाकर ट्रक को सुपुर्द किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर माफियाओं के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि इस कारण से नदियों का दोहन और पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है।

ग्रामीणों का अल्टीमेटम
ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि अवैध रेत उत्खनन पर तुरंत रोक नहीं लगी, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ेंगे और इसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *