मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
भारत के नवरत्न कंपनी की इकाई एसईसीएल हसदेव क्षेत्र साउथ झगराखाण्ड में बीते दिवस एक अजीबोगरीब दृश्य देखने को मिला। जब एसईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधक की पत्नी सावन झूला कार्यक्रम में आयी, जहां पर हसदेव क्षेत्र के सभी अधिकारीगण ने अपना कार्य छोड़कर दो दिन तक उनकी सेवा में लगा रहा। साथ ही इनको आवंटित गाड़ियां दिन रात महिला मंडल की सेवा में लगी रही। खुद यहां के महाप्रबंधक उमेश शर्मा पुरी व्यवस्था देख रहे थे। जो एंबुलेंस आपातकाल के लिए रखी जाती है। वह भी लगातार इनके काफिले में देखी गई, कुछ गाड़ियों का दृश्य देखा जा सकता है। जो इन सब की सेवा में लगी रही। सवाल यह है कि कोल इंडिया एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी है, जिसके शेयर धारकों को करोड़ो रुपए का चुना इन अधिकारीयों द्वारा लगाया जा रहा है। सवाल यह है कि क्या एक अधिकारी की पत्नी के लिए कंपनी की संपत्ति और अधिकारियों का इस प्रकार का कृत्य दण्डनीय नहीं है?