मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
त्रि-स्तरीय पंचायत राज व्यवस्था अतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के निर्वाचान में आबादी के हिसाब से गोंड समाज के अभ्यार्थियों को समुचित प्रतिनिधित्व न मिलना, इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य शरण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि हमारा यह सरगुजा संभाग जनजाति समुदाय बाहुल्य क्षेत्र है जिसमें गोड आबादी की बाहुलता है। परंतु अभी हाल में ही सम्पन्न पंचायत चुनाव में गोंड समाज के निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को समुचित प्रतिनिधित्व न मिलने से समाज के लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है।
अभी हाल ही में सम्पन्न जिला पंचायत चुनावों में जिला सूरजपुर, कोरिया एवं एम.सी.बी. में एक भी पद चाहे वह अध्यक्ष का हो या उपाध्यक्ष का गोंड समाज के खाते में नही गया है। यह संयोग मात्र नहीं बल्कि सोची समझी कूटनीति का एक हिस्सा हो सकता है।
श्री सिंह ने बताया कि आज कल की राजनीति चरण चुंबन और चरण बंदन के दौर से गुजर रहा है। इसका अनुशरण करते हुए तीनों जिलों के भा.ज.पा. अध्यक्षों ने अपने तथाकथित आकाओं को खुश करने के लिए गोंड समाज के दावेदारों को पीछे धकेलते हुए कंवर समाज के उम्मीदवारों की ताजपोशी की गई है।
आगे उन्होंने ने चेतावनी देते हुए बताया कि ऐसे सत्ता के दलालों के खिलाफ में घोर आक्रोश व्याप्त है जिसका खामियाजा आने वाले समय में भुगतना पड़ सकता है।