रायपुर
इतवार को प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के आने के बाद कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. बता दे कि प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है. जहां बीजेपी ने शनिवार शाम तक अपने प्रत्याशियों के एलान कर दिया है. वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस में मंथन का दौर जारी है.
रिपोर्ट अनुसार शनिवार को राजीव भवन में कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा हुई.26 जनवरी को कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ आएंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंघदेव ने जानकारी दी कि कांग्रेस की सूची कल जारी होगी.
कांग्रेस मुख्यालय में परिचर्चा में प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने बैठक को लेकर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सचिन पायलेट कल आएंगे और 6 बजे से बैठक लेंगे. आज शेष प्रक्रिया पर मंथन कर रहे है, शिकायतों को लेकर भी चर्चा कर रहे है. आज की बैठक में 80% सिंगल नामो पर चर्चा हो चुकी है.
रिपोर्ट अनुसार कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का शनिवार को छत्तीसगढ़ दौरा टल गया। अब वे रविवार की शाम को रायपुर आएंगे। इसकी वजह से बैठक सोमवार को होगी।
प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी सूचना के अनुसार पायलट रविवार को दोपहर में नई दिल्ली से नियमित विमान से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे। पायलट शाम करीब साढ़े 5 बजे रायपुर पहुंचेंगे। फिलहाल रविवार की बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है। पार्टी नेताओं के अनुसार निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की आज बैठक चल रही है।इसमें प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी। इसके बाद सोमवार को पायलट के साथ बैठक के तुरंत बाद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।