खड़गवां जनपद पंचायत चुनाव हुआ संपन्न: 12 जनपद सदस्य, 44 सरपंच और 542 पंच हुए नवनिर्वाचित

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार और रिटर्निंग अधिकारी जिला पंचायत अंकिता सोम शर्मा के मार्गदर्शन में विगत 19 फरवरी 2025 को खड़गवां जनपद पंचायत में पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया के तहत मतदान और मतगणना कार्य सम्पन्न हुई। आत्मानंद स्कूल खड़गवां में सारणीकरण कार्य के बाद, निर्वाचित अभ्यर्थियों की घोषणा की गई और उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कुल 12 जनपद सदस्य निर्वाचित किए गए, जिनमें से प्रत्येक जनपद पंचायत के लिए एक सदस्य चुना गया। इसके अतिरिक्त, 44 सरपंच उम्मीदवारों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कुल 361 सविरोध वार्डों में पंचों की निर्वाचन घोषणा की गई, जबकि 181 निर्विरोध वार्डों के निर्वाचित पंचों को प्रमाण पत्र पहले ही 6 फरवरी 2025 को वितरित कर दिए गए थे। खड़गवां क्षेत्र में 2 जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र (क्रमांक 9 और 10) हैं, जिसमें 12 जनपद सदस्य और 44 पंचायतों के कुल 542 वार्ड पंच पदों के लिए चुनाव हुआ। सारणीकरण कार्य में, जनपद पंचायत 1 से श्यामबाई मरकाम, जनपद पंचायत 2 से रामवती पोया, जनपद पंचायत 3 से शिवरतन मरकाम, जनपद पंचायत 4 से गनराज सिंह कमरो, जनपद पंचायत 5 से वीरेंद्र करियाम, जनपद पंचायत 6 से सावित्री, जनपद पंचायत 7 से युगान्तर श्रीवास्तव, जनपद पंचायत 8 से सुनीता प्रजापति, जनपद पंचायत 9 से इंद्रवती मरावी, जनपद पंचायत 10 से सीता कुमारी, जनपद पंचायत 11 से अजय सिंह और जनपद पंचायत 12 से अमशेद सुनील सोनवानी निर्वाचित हुए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *