मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
मनेन्द्रगढ़ वन मंडल के सिद्ध बाबा पहाड़ी इलाके में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग रिहायशी क्षेत्र की ओर धीरे-धीरे बढ़ ही रहा था वहीं वन विभाग की टीम अपनी चालाकी और सूझबूझ से जैसे तैसे किसी तरह आग पर काबू पाया। जिस तत्परता से आग बुझाने का कार्य वन विभाग के टीम ने किया वह सराहनीय हैं। आग से निकला भयावह रुप लेकर धुआं विवेकानंद कॉलेज तक पहुंच रहा था।
ज्ञात हो कि सिद्ध बाबा पहाड़ी में लगी आग तेजी से फैल रहा था। आग के धुएं से आसपास के इलाकों में दृश्यता कम हो गया था। विवेकानंद कॉलेज में धुएं का गहरा असर हुआ, जिसके कारण जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत फैल गया था।