“08 मतों से दर्ज की जीत”
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेन्दूडांड पंचायत में उपसरपंच पद के लिए हुए चुनाव में गिध्दडांड वार्ड क्रं. 06 के रमाकांत सिंह गोंड़ ने तेन्दू टिकरा वार्ड क्रं. 01 से सुनीता अगरिया को 08 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की।
कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार यह चुनाव तेन्दू टिकरा के तेन्दूडांड पँचायत कार्यालय सभाकक्ष में संपन्न हुआ, जिसका संचालन पीठासीन अधिकारी रुप में संतोष कुमार श्याम द्वारा किया गया। चुनाव प्रक्रिया 11 बजे से प्रारंभ हुई, जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए रमाकांत सिंह और सुनीता अगरिया ने आवेदन प्रस्तुत किया। संवीक्षा के बाद नामांकन वैध पाए गए और मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। दिन के 11बजे से 03:30 बजे तक मतदान संपन्न हुआ, जिसमें कुल 11 में से 11 निर्वाचित सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतगणना के पश्चात रमाकांत को 08 और सुनीता अगरिया को 03 मत प्राप्त हुए। इस तरह 08 मतों से जीतकर रमाकांत सिंह गोंड़ उपसरपंच पद पर निर्वाचित हुए। मतगणना के बाद निर्वाचन परिणाम की औपचारिक घोषणा की गई और विजय प्रत्याशी को पीठासीन अधिकारी ने प्रमाण पत्र प्रदान किया।