सतेन्द्र गुप्ता✍️
उपसरपंच ऋषभ तिवारी ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
रेत के कारोबार से जुड़े ठेकेदार प्रशांत शुक्ला और दीप नारायण गोड़ पर गंभीर आरोप लगे हैं। अब रेत के माफियायाओं ने जनप्रतिनिधियों को भी खुलेआम जान से मारने की दे रहें हैं धमकी। ग्राम पंचायत विछिया टोला उपसरपंच ऋषभ तिवारी ने दोनों पर उसे जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित ऋषभ तिवारी ने इस संबंध में स्थानीय थाने केल्हारी में आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, रेत कारोबार को लेकर विवाद के चलते दोनों ठेकेदारों ने ऋषभ तिवारी को धमकी दी कि अगर उसने चुप नहीं बैठा तो उसकी जान ले ली जाएगी। इस धमकी से डरे ऋषभ तिवारी ने तुरंत पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय विछिया टोला के लोगों में भी तनाव का माहौल बना हुआ है।