मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
उपरांत अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह एवं संभागीय अध्यक्ष हजरत अली दोनो ने संयुक्त रुप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि 1998 -99 से 2004 के पूर्व के सभी शिक्षक साथियों से विनम्र आग्रह किया है कि 22 अप्रैल 2025 समय 1.00 दोपहर को प्रांतीय सहमति के अनुसार अंबिकापुर से मनेन्द्रगढ़ रोड में स्थित पर्यटन स्थल केनापारा सूरजपुर महामाया मंदिर के सामने शिशु मंदिर विद्यालय में बैठक रखा गया है।
जिसमें सभी शिक्षक साथी सेवारत एवं सेवानिवृत्ति अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने आहवान किया गया हैं।जिसमें कुछ प्रांतीय पदाधिकारी एवं संभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। हम सभी का एक सूत्री मांग 98 से गणना पूर्ण पेंशन, पुराना पेंशन, पुराना जीपीएफ।
केनापारा बैठक का मुख्य उद्देश्य इस प्रकार से है –
1-अप्रैल के अंतिम सप्ताह में बस्तर संभाग के नारायणपुर में मंत्री, विधायक, प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सीधा संवाद।
2- मई महीने की प्रथम सप्ताह मुख्यमंत्री वित्त मंत्री विधानसभा अध्यक्ष और प्रमुख मंत्रीगण एवं शिक्षा सचिव एवं वित्त सचिव से भेंट वार्ता।
3-अंतिम भेंट वार्ता पश्चात जून जुलाई से क्रमबद्ध आंदोलन के संबंध में।
4-वार्तालाप के दौरान 1998 से गणना की जाने की घोषणा होने की स्थिति में सरगुजा में महा सम्मेलन के संबंध में।
5-संघ संगठन से ऊपर उठकर 1998 के शिक्षक साथी कैसे एकजुट होकर संघर्ष में अपना योगदान दें इस पर विचार विमर्श।