ग्राम चनवारीडांड से सोनू किन्नर नवनिर्वाचित सरपंच बनें

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

छत्तीसगढ़ मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले से ग्राम पंचायत चनावारीडाड में सोनू सिंह उरांव किन्नर भारी मतों से चुनाव जीती वहीं आपको बताएं कि जनता ने अपना जनाधार देकर सोनू किन्नर के हक में अपना फैसला सुनाया और वही नवनिर्वाचित सरपंच सोनू किन्नर ने बताया आने वाले समय में ग्राम पंचायत में शिघ्र ही विकास कार्य की कमी नहीं होने दिया जाएगा।

बहरहाल जैसे जनता का समर्थन मिला वैसे सरपंच बनने के बाद जनता के लिए मूलभूत सुविधा दिलाने में कितना खरें उतरती हैं यह तो आने वाला वक्त बतलायेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *