रायपुर
शिक्षा सत्र 24-25 के लिए माशिमं की कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई।राजधानी के एक केंद्र में बच्चों का तिलक लगाकर परीक्षा केंद्र में स्वागत किया गया। वही मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने से मनाही को देखते हुए गेट पर छात्र छात्राओं की तलाशी भी ली गई।वहीं माशिमं सचिव की टीम और अन्य उडऩदस्तों ने पहले ही दिन से परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया।
आज पहला पर्चा विशिष्ट हिंदी का था । पर्चे को बाद बाहर निकले बच्चों ने बताया कि जो सिलेबस में था और जो पढ़े थे उसी में से प्रश्न पूछे गए थे, इसलिए पेपर अच्छा बना ?।